Is it a good decision to ban currency of 500 and 1000?

Tuesday 8 November 2016

परेशान मत होइए… जानिए कहां, कब और कैसे चलेंगे आपके 500-1000 के पुराने नोट



नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, काले धन और जाली नोटों पर लगाम कसने के लिए 500-1000 के नोट बंद कर दिए। प्रधानमंत्री ने यह फैसला जाली नोटों और काले धन के बढ़ते चलन भ्रष्टाचार को कम करने के लिए किया है। जल्द ही 500-1000 रुपये के नए नोट आएंगे लेकिन आपके-हमारे पास जो 500-1000 रुपये के नोट हैं वो किसी काम के नहीं रहेंगे। इसके अलावा पीएम ने और भी जरूरी ऐलान किए हैं। साथ ही मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि आपके पास जितना पैसा है वो आपका रहेगा, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।


500-1000 के नोट को लेकर सचिव शक्तिकांत दास ने क्या कहा

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंक काउंटरों पर अफरा तफरी व भीड़ की संभावना को देखते हुए सरकार व रिजर्व बैंक ने मुंबई व दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं ताकि किसी तरह के संकट को टाला जा सके. बैंक आज बुधवार को बंद रहेंगे। लोगों को दस नवंबर से अपने मौजूदा अवैध 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट बैंक और डाकघरों के जरिए बदलने की अनुमति होगी।
500-1000 के नोटों को लेकर बेहद जरूरी बातें –
  • नवंबर और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे।
  • कल यानी 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।
  • फिलहाल कुछ दिनों के लिए एटीएम से पैसे निकालने की डेली लिमिट 10,000 रुपये रहेगी और एक हफ्ते में 20,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि ये लिमिट आने वाले दिनों में बढ़ा दी जाएगी।
  • 24 नवंबर तक आप किसी भी बैंक, हेड पोस्ट ऑफिस और सब पोस्ट ऑफिस में 4000 रुपये रोजाना के हिसाब से 500-1000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर पाएंगे।
  • शुरुआती कुछ दिनों तक एटीएम से हर कार्ड पर आप 2000 रुपये ही निकाल पाएंगे और बाद में 4000 रुपये हर कार्ड से निकाले जा सकें इसकी व्यवस्था की जाएगी।
  • चैक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट, डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) और इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर के जरिए नॉन कैश पेमेंट के ट्रांजेक्शन पर कोई रोक-टोक नहीं है और ये पहले की तरह किए जा सकेंगे।
  • दवाई की दुकान में डॉक्टर की दी गई पर्ची पर 500 या हज़ार के नोटों पर दवाई खरीदने की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इन नियमों को सुगमता से लागू करने के लिए 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रखे जाएंगे। उन्होंने देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे।
  • पीएम ने कहा कि 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है। आपके पास 50 दिनों का समय है।
  • साथ ही अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा। 31 मार्च तक आईडी प्रूफ दिखाकर आपके पास बचे नोटों को बदला जा सकता है।
  • 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है। पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे।
  • इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि अब जल्द ही 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है और जनता के हित में है।

No comments:

Post a Comment