अमरीका ने झूठ क्यों बोला?
स्नोडेन के अनुसार ओसामा CIA का एजेंट था, अमरीका उसको मार कर अपना नेटवर्क कमजोर नहीं करना चाहता था. ऐसे में अमरीका ने पाकिस्तान की खूफिया एजेंसियों के साथ मिल कर उसकी मौत की झूठी कहानी रची. जिसे पूरी दुनिया ने मान भी लिया.
क्यों करता है अमरीका ऐसा?
अमरीका एक सुपरपावर देश है और दुनिया पर एकाधिकार चाहता है. इसके लिए वो हर संभव प्रयास करता है. मध्य-पूर्व देशों में ऊर्जा के संसाधन बहुत ज़्यादा होने के कारण अमरिका उन देशों पर अपनी पैठ बनाना चाहता है. वहीं भारत, चीन और ब्राज़ील जैसे देशों के पास बहुत बड़ा बाज़ार है. ऐसे में अमरिका पूरे विश्व को अस्थिर कर अपने लिए संभावनाएं तलाश करता है.
हथियारों की बिक्री
अकसर देखा गया है कि अमरीका अस्थिर देशों को हथियार बेचता है. बदले में उन देशों की संसाधनों का इस्तेमाल अपने देश के विकास के लिए करता है. इरान, ईराक इसके ताज़ा उदाहरण हैं.
भारत बनाम चीन बनाम अमरिका
इसमें कोई शक नहीं है कि अमरीका आर्थिक, राजनीतिक और लोकतांत्रिक रूप से एक सशक्त राष्ट्र है. लेकिन अमरीका, चीन और भारत को एक प्रतिद्वंदी के रूप में देखता है. ऐसे में भारत और चीन को कमजोर करना चाहता है ताकि उसका बर्चस्व बना रहे.
नव सम्राज्यवाद को बढ़ावा देना
अमरीका कमजोर राष्ट्र को आर्थिक मदद कर के उनसे मित्रता बढ़ाता है, बदले में उन देशों के आंतरिक मामलों में काफ़ी हस्तक्षेप करता है. मिस्र, इस्रायल जैसे देश इसके उदाहरण हैं.
ओसामा एशिया को अस्थिर करना चाहता था
अमरीका ने ओसामा को एशिया को अस्थिर करने के लिए तैयार किया था. दरअसल, रूस, भारत और चीन जैसे देश अमरिका के लिए एक चुनौती हैं, जिन्हें हर हाल में अमरीका कमजोर करना चाहते हैं.
No comments:
Post a Comment